गोली लगने से इंसान की मौत क्यों हो जाती है

गोली लगने से इंसान की मौत क्यों हो जाती है ?

गोली लगने से इंसान की मौत क्यों हो जाती है

  आप लोगों ने फिल्मों में कई ऐसे कई सीन देंखे होगे जिसमें गोली लगने से किसी इंसान की मौत हो जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर इंसान की मौत गोली लगने से क्यों हो जाती है?

 गोली के सामने वाले हिस्से को बुलेट कहा जाता है जो ठोस और नुकीले होते हैं और बीच वाले हिस्से के अंदर गन पाउडर भरा होता है। पिछले वाले हिस्से को प्राइमर कहा जाता है और जब प्राइमर पर प्रेशर डाला जाता है तो उसके अंदर फायर उत्पन होती है जो उसे तीव्र गति से आगे की ओर धकेल ती है। गोली की गति इतनी तीव्र होती है की जब किसी इंसान के ऊपर लगती है उसके शरीर के उस हिस्से से खून बहने लगता है और इंसान की मौत हो जाती है।

ये भी पढ़ें :

करंट लगने से इंसान की मौत क्यों हो जाती है?