Pradhan Mantri Narendra Modi हमेशा हाथ में उल्टी घड़ी पहनते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों ।
दोस्तों बता दूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Movado कंपनी की घड़ि पहनते । जिसकी कीमत 40,000 से लेकर 200000 तक की होती है , जो कि यह कंपनी स्विट्जरलैंड की है ।
वह अपने कलाई में उल्टी घड़ि इसलिए पहनते हैं क्योंकि पीएम मोदी को बार-बार समय देखने की आदत है और मीटिंग के दौरान वह बार-बार घड़ी देखते रहते हैं । और वो चाहते कि सामने बैठे लोगों को इस बात का पता चले ।
और उनका मानना है कि अगर वह बार-बार कलाई घुमा कर के घड़ी देखेंगे तो मीटिंग में बैठे लोगों का ध्यान डाइवर्ट होगा और डिस्टर्ब होगै इसलिए Pradhan Mantri Narendra Modi हमेशा उल्टी घड़ि पहनते ।