करंट लगने से इंसान की मौत क्यों हो जाती है?

करंट लगने से इंसान की मौत क्यों हो जाती है ?

करंट लगने से इंसान की मौत क्यों हो जाती है ?

    जब भी किसी को बिजली का झटका लगता है, अधिकतर लोगों की मौत हो जाती है । लेकिन आप इसके पीछे का रीजन जानते!

रीजन यह है कि?

   हमारी बॉडी में 70% पानी होता है और जैसे ही हमें बिजली का झटका लगता है अंदर का पानी जल जाता है, सूख जाता है, खत्म हो जाता है जिसकी वजह से हमारा खून यानी कि ब्लड गाडा हो जाता है । और गाड़ा होने की वजह से वह अच्छे से बह नही पाता और हमारे शरीर के अंगों तक पहुंच नहीं पाता जिसकी वजह से हमारे शरीर के अंग काम करना बंद कर देते हैं और उसी वजह से हमारी मौत हो जाती है।

   क्या इसके पहले आप ये जानते थे और अगर नहीं जानते थे तो चैट में जरूर लिखीएगा ।

ये भी पढ़ें :

गोली लगने से इंसान की मौत क्यों हो जाती है