मोबाइल कवर धीरे धीरे पीले क्यों होने लगते

मोबाइल के कवर धीरे धीरे पीले क्यों होने लगते ?

Soft transparent mobile case

   दोस्तो हम मोबाइल के लिए ट्रांसपेरेंट कवर यूज करते हैं। तो वह धीरे धीरे पीले क्यों होने लगते ?

   दरअसल ये मोबाइल कवर सिलिकॉन के बने होते। सिलिकॉन एक ऐसा पॉलीमर है जिसका ज्यादा यूज इसी लिए किया जाता है क्योंकि ये सस्ता होता है और लचीला होता है।

  अब इस पॉलिमर की प्रॉपर्टी कुछ ऐसी होती है कि हमारे एनवायरमेंट में जो लाइट और हिट मौजूद होती है और मोबाइल की कुछ हिट होती है जिसके चलते कुछ टाइम बाद ये धीरे धीरे पीला होने लगता है। जो की इस पॉलिमर की नेचुरल प्रॉपर्टी होती है।

  और बहुत सारी अफवा भी जुडी हुई हैं कि इस का रंग मोबाइल रेडिएशन के कारण पीला होता है जो कि बिल्कुल झूठ है।

ये भी पढ़ें :

मोबाइल के खतरे से बचने के आसान तरीके - health tips in hindi