मोबाइल के खतरे से बचने के आसान तरीके
आज हम मोबाइल के बिना रह भी नहीं सकते लेकिन यह बात भी सच की मोबाइल से निकलने वाले रेडिएशन हमारी हेल्थ के लिए अच्छा नहीं है।
मोबाइल रेडिएशन से कैसे बचें ?
अगर आप को भी इस रेडिएशन से बचाना है तो सबसे पहले तो जब आपको मोबाइल पर बात करनी हो तो कोशिश करें कि आप मोबाइल पर बात स्पीकर मोड में करें या फिर ईयर फोन या हैंडसेट यूज करें और मोबाइल को सीधे कान पर लगाने से बचें।
और नंबर दो, जहां पर मोबाइल का सिग्नल अच्छा हो वही जाकर बात करें क्योंकि जब मोबाइल का सिग्नल ठीक नही होता है तो मोबाइल खुद से ट्रांसमिशन सिग्नल पैदा करता है जो हमारी हेल्थ के लिए अच्छा नहीं होता है।
आपके मोबाइल बैटरी 10% से कम हो तो मोबाइल यूज करने से और बात करने से बचें क्योंकि तब मोबाइल का रेडिएशन हजार गुना ज्यादा होता है।
इन सब बातों का ध्यान रखें और अपने हेल्थ का भी ध्यान रखें।
ये भी पढ़ें :
मोबाइल कवर धीरे धीरे पीले क्यों होने लगते


