Aeroplane Ke Tyre Fat Te Kyu Nahi , facts in hindi

Aeroplane Ke Tyre Fatate Kyu Nahi
   आपने कभी सोचा है कि पांच लाख पाउंड वजन के एरोप्लेन के टायर जब प्लेन की लैंड करते हुए जब 200 से 300 किलोमीटर की स्पीड से जब जमीन को टच करते हैं तो इतनी स्पीड और इतने वजन के बावजूद ये फटते क्यू नही ? । 

    जब की नॉर्मल गाड़ी के टायरों के परखच्चे उड़ जाए। उसका कारण है नॉर्मल गाड़ियों की तुलना में एरोप्लेन के टायरों में हाई क्वालिटी का मेटेरियल यूज़ किया जाता है । इन टायर्स में रब्बर , स्टील और पॉलिमर की कई लेयर्स इसे काफी मजबूत बनाती है। लेकिन केवल अच्छा मेटेरियल ही इनकी मजबूती की मुख्य वजह नहीं है ।

Aeroplane Ke Tyre Me Konsi Gas Hoti Hai
     इन टायर्स में नार्मल हवा नहीं बल्कि नाइट्रोजन गैस भरी जाती है जिसका प्रेशर उसी साइज के ट्रक के मुकाबले 5 गुना ज्यादा होता है । जिसकी वजह से टेंपरेचर और प्रेशर चेंज का ज्यादा असर नहीं होता ।

और हर टायर को प्लेन में लगाने से पहले स्पीड , प्रेशर और 38 टन वजन यानी कि 10 हाथियों के वजन को सहने की क्षमता जैसे क्वालिटी टेस्ट से गुजरना पड़ता है।
ये भी पढ़ें :