Kya Aap Janate Hai Havai Jahaj Ke Piche Kyo Banati Hai Safed Lakir
दोस्तों आपने आसमान में उड़ते हुए हवाई जहाज ( Plane ) के पीछे वाइट लाइन जरूर देखी होगी और आपने सोचा भी होगा की आखिर हवाई जहाज के पीछे सफेद लकीर क्यों बनती है?
क्या यह लाइन एरोप्लेन के पीछे निकलने वाले धुएं की वजह से बनती है । जी नहीं यह लाइन कोई धूआ नहीं होता बल्कि इस लाइन को कंट्रेल्स ( Contrails ) कहा जाता है । यह लाइन तब बनती है जब कोई विमान लगभग 40 हज़ार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा होता है।
दरअसल 40 हज़ार फिट की ऊंचाई पर तापमान माइनस 35 डिग्री ( -35° ) तक पहुंच जाता है। और इस तापमान में जब जेट इंजन अपने अंदर बहोत ज्यादा हवा को कंप्रेस करता है तो यह हवा जेट इंजन के पीछे से छोटे-छोटे पानी के कणों के रूप में बाहर निकलती है । क्योंकि तापमान बहुत कम होता है तो यह छोटे-छोटे कण जो हमें वाइट लाइन के रूप में दिखाई देते हैं ।
ये भी पढ़ें :
अगर Plane का एक Engine Fail हो जाए तो क्या होगा