नीम के दातुन की विदेश में किमत ।
हमारे गांव वाले आज भी आप लोगों को नीम के पेड़ से नीम के दातुन को तोड़कर दांतों पर रगड़ने दिख जाएंगे लेकिन आज के शहर के लोगों को यह सब अनहाइजीनिक लगता है और आज की जनरेशन को तो यह सब करते हुए शर्म आती है।
लेकिन मैं आपकी जानकारी के लिए आपको बता दूं कि यही नीम का दातुन छोटे-छोटे टुकड़ों में अच्छी तरह से पैक कर के 10 10$ में अमेरिका और बहुत सारे देशों में बेचा जा रहा है। जी हां यही छोटा सा दातुन ₹700 तक में बेचा जा रहा है।
गाइज कब तक हम अपनी चीजों की तभी वैल्यू करेंगे जब बाहर के लोग इसे वैल्यू देंगे अपनी भी चीजो की वैल्यू करना सीखे।
ये भी पढ़ें :