nim datun price in foreign नीम के दातुन की विदेश में किमत

नीम के दातुन की विदेश में किमत ।

nim datun price in foreign नीम के दातुन की विदेश में किमत

  हमारे गांव वाले आज भी आप लोगों को नीम के पेड़ से नीम के दातुन को तोड़कर दांतों पर रगड़ने दिख जाएंगे लेकिन आज के शहर के लोगों को यह सब अनहाइजीनिक लगता है और आज की जनरेशन को तो यह सब करते हुए शर्म आती है।

  लेकिन मैं आपकी जानकारी के लिए आपको बता दूं कि यही नीम का दातुन छोटे-छोटे टुकड़ों में अच्छी तरह से पैक कर के 10 10$ में अमेरिका और बहुत सारे देशों में बेचा जा रहा है। जी हां यही छोटा सा दातुन ₹700 तक में बेचा जा रहा है।

  गाइज कब तक हम अपनी चीजों की तभी वैल्यू करेंगे जब बाहर के लोग इसे वैल्यू देंगे अपनी भी चीजो की वैल्यू करना सीखे।


ये भी पढ़ें :

मुंह से बदबू हटाने की दवा