Akhir kyu tokyo Olympics ke medal ko 92 lakh me becha

 आखिर क्यू टोक्यो ओलंपिक्स के मैडल को 92 लाख में बेचा

आखिर क्यू टोक्यो ओलंपिक्स के मैडल को 92 लाख में बेचा

  टोक्यो ओलंपिक विमिलिंस जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीतने वाली पोलैंड की मारीया मगदरा ने सिल्वर मेडल अमर बलिदानी अपना सिल्वर मेडल ₹92 लाख में बेच दिया। पर क्यूं उन्होंने ऐसा क्यों किया उसका रीजन जान के आप लोगों को भी बहुत ज्यादा प्राउड फील होगा।
 पोलैंड मारिया ने अपनी जिंदगी भर की कमाई ओलंपिक का सिल्वर मेडल इसलिए नीलाम कर दिया कि उन्हें 8 महीने के बच्चे की हार्ट सर्जरी के लिए पैसा डोनेट करना था और सबसे बड़ी बात यह थी कि जिस कंपनी ने उस सिल्वर मेडल खरीदा उस कंपनी में वह सिल्वर मेडल अपने पास रखा ही नहीं बल्कि मारीया सिल्वर मेडल की देखरेख करने को कहा।
 बहुत बड़ी मिसाल मारिया ने और उस कंपनी ने पेश की है गाइज जिसके बारे में आपका क्या ख्याल है, कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा

 ये भी पढ़ें :

Sadi me akhir sat fere kyu lie jate hain