कार के पीछे वाले कांच पर पतली लाइने क्यों बनी होती है

कार के पीछे वाले कांच पर पतली पतली सी लाइने क्यों बनी होती है - GK IN HINDI ( Defogger Line )

Defogger Line in Car

    आपने कई कारों के पीछे वाले काच पर पतली पतली लाइन बनी हुई जरूर देखी होगी। जीने ज्यादातर लग्जरी कारों में दी जाती है । अगर आपको इसके बारे में पता नहीं है तो आपको यही लगता होगा कि यह कोई डिजाइन है ।
    लेकिन यह कोई डिजाइन नहीं होती है। इस लाइन को डिफॉगर लाइन कहा जाता है । जो मेटल की बनी होती है । आपने कई बार देखा होगा कि बारिश या कोहरे में कार के पिछले कांच पर धुंध जम जाती है इसी वजह से ड्राइवर को पीछे का कुछ दिखाई नहीं देता । तो ऐसे में इस डिफॉगर लाइन को शुरू कर दिया जाता है ।
   क्योंकि यह मेटल के बनी होती है इसलिए इसके शुरू करने के बाद यह बहुत ही गर्म हो जाती है । जिससे पीछे का कांच कुछ सेकेंड में साफ हो जाता है ।

ये भी पढ़ें :