फिल्मों में कार ब्लास्ट कैसे की जाती है
आपने अक्सर फिल्मों में ऐसे कई सीन देखे होगे जिसमें कार ब्लास्ट की जाती है।
लेकिन कभी आपने सोचा है कि सिर्फ 5 या 10 सेकंड के सीन के लिए इतनी महंगी महंगी कार को कैसे ब्लास्ट किया जाता है?
तो दोस्तों फिल्मों में जिन कारों को ब्लास्ट किया जाता है वह नकली कार होती है। जी हां, दोस्तों वह असली कार नही होती बल्की खिलौने वाली कार होती है।
फिल्मों में फांसी वाले सीन कैसे शूट किए जाते हैं - film scene shooting
दरअसल कार ब्लास्ट के सीन ग्रीन स्क्रीन की मदद से तैयार किए जाते हैं और फिर जिस कार पलटने का यह बम से उड़ाने का सीन दिखाना होता है। उसे धागे से बांध कर हाथ की मदद से उड़ाया जाता है और कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया जाता है।
और कार ब्लास्ट के सीन में नकली कारों पर ही आग लगाई जाती है। जीने एडिटिंग और VFX के बाद एकदम रियल बना दिया जाता है।
( Film में कांच वाले Sence कैसे Shoot किये जाते है )