Film में कांच वाले Sence कैसे Shoot किये जाते है

फिल्मों में कांच वाले सीन कैसे शूट किये जाते है

फिल्मों में कांच वाले सीन कैसे शूट किये जाते है

    हमने फिल्मों में ऐसे कई सीन देखे होंगे जिसमें हीरो या विलेन एक दूसरे के ऊपर का कांच की बोतल से वार करते है। और आप में से बहुत से लोगों को यह लगता होगा कि ऐसे सीन कंप्यूटर की मदद से एडिट करके बनाए जाते होंगे लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे असल में ऐसा कुछ भी नहीं होता है। दरअसल जो सीन होते हैं वह बिल्कुल असली होते हैं।
फिल्मों में फांसी वाले सीन कैसे शूट किए जाते हैं - film scene shooting

   फिल्मों में जो अक्सर कांच का इस्तेमाल किया जाता है, वह नकली कांच होता है। वह शक्कर का बना होता है। जी हां वह शक्कर से बने हुए कांच होते हैं और हमें देखने पर वह बिल्कुल असली कांच की तरह लगते है।

   ऐसे कांच की मदद से जब हीरो द्वारा विलन पे वार किया जाता है तो उन्हें दर्द भी नहीं होता। दरअसल जब नकली कांच को बनाने के लिए शक्कर को पानी में मिलाकर उन्हें 150 डिग्री पर गर्म किया जाता है और उसके बाद कई केमिकल मिलाए जाते हैं इसके बाद शक्कर का कांच तैयार हो जाता है।

( फिल्मों में कार ब्लास्ट कैसे की जाती है )