ट्रक के पीछे हॉर्न ओके प्लीज क्यों लिखा होता है

ट्रक के पीछे हॉर्न ओके प्लीज क्यों लिखा होता है

ट्रक के पीछे हॉर्न ओके प्लीज क्यों लिखा होता है

  अक्सर आपने कई ट्रकों के पीछे Horn Ok Please लिखा हुआ जरूर देखा होगा आपने यह सोचा कि आखिर इसका क्या मतलब होता है?

  दोस्तो ये नियम तब बनाया गया था हैं जब गाडियों में पेट्रोल या केरोसिन डाला जाता था और केरोसीन वाली गाड़ियों में आग बहुत जल्दी लग जाती थी इसलिए, इसीलिए गाडियों के पीछे हॉर्न ओके प्लीज लिखना शुरू किया गया। जिससे कोई भी गाड़ी एक दूसरे के नजदीक हो तो हॉर्न वो बजाए ताकि गाडियों के बीच में सेफ डिस्टन बना रहे और आग ना लगे।

  आज के समय में इसके मतलब में थोड़ा बदलाव किया गया है। जिसमें हॉर्न लेफ्ट में ओके सेंटर में और प्लीज राइट साइड में लिखा होता है।

  इसका मतलब की आप लेफ्ट साइड से ओवर टेक करना चाहते है तो हॉर्न बजाए अगर आप ओवर टेक करना नही चाहते तो सेंटर में रहे। इसीलिए सेंटर में ओके लिखा होता है। राइट साइड में प्लीज इसीलिए लिखा होता है की अगर आपको राइट साइड से ओवर टेक करना है तो ट्राफिक नियमों को ध्यान में रख कर ओवर टेक कर सकते है।

  तो दोस्तो अब आपको पता चल ही गया होगा की ट्रक के पीछे हॉर्न ओके प्लीज क्यों लिखा होता है।