दुनिया का सबसे हल्का सॉलिड मटेरियल कौन सा है? चलिए, मैं आपको बताता हूं, वह है अरोजेल [ Aerogel ] जो कि 99.8% हवा से बना होता है यह जान कर आप लोग सोच रहे होंगे कि शायद ये हीट के कोंटेक्ट में आते ही मैं पिगल जाएगा या जल जाएगा या हिट को ट्रांसफर करने लगेगा।
यहां पर आप गलत है । वास्तव में अरोजेल [ Aerogel ] बोहोत ही अच्छा ताप रोधक है और साथ ही साथ ये बोहोत ही हल्का होता है । इसी वजह से नासा [ NASA ] अपने स्पेस प्रोजेक्ट मसीनरी को बचाने के लिए इस्तेमाल भी करता है ।
लेकिन इसको बनानेमे बोहोत खर्चा भी आता है । एक किलो अरोजेल [ Aerogel ] बनाने का साठ लाख रुपए का खर्चा आता है । ये सोने [ Gold ] से भी बहोत महंगा होता है ।