YouTube पे 100 Million Subscriber कंप्लीट करने पर क्या मिलता है - YouTube Reward
अगर आप यूट्यूबर है तो आपको तो पता ही होगा की 1 लाख , 1 मिलियन , 10 मिलियन , 50 मिलियन और 100 मिलियन सब्सक्राइबर पर किस किस प्रकार के प्ले बटन मिलते है। और आप यूट्यूबर नही है तो आप जानना चाहते हैं की यूट्यूब से किस किस प्रकार के प्ले बटन मिलते है ?
दोस्तो यूट्यूब से 1 लाख सब्सक्राइबर पर सिल्वर प्ले बटन, 1 मिलियन सब्सक्राइबर पर गोल्ड प्ले बटन , 10 मिलियन सब्सक्राइबर पर डायमंड प्ले बटन , 50 मिलियन सब्सक्राइबर पर रूबी प्ले बटन और अगर में आप से पुछु की 100 मिलियन सब्सक्राइबर कोनसा प्ले बटनदिया जाता है ? 100 मिलियन सब्सक्राइबर रेड डायमंड प्ले बटन दिया जाता है ।
दोस्तो रेड डायमंड प्ले बटन आज पूरी दुनिया में सिर्फ चार यूट्यूब चैनल को मिला है । वह है पहले नंबर है T-Series , दूसरे नंबर पर PewDiePie, तीसरे नंबर पर Cocomelon और चौथे नंबर पर हैं SET India ।
दोस्तो ये इन्फोमेशन जानके कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
ये भी पढ़ें :
Successful Blogger कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में