Carlos Rodriguez कुछ साल पहले इस बंदे के नसीब ने पूरी दुनिया भर के डॉक्टर को और न्यूरोसाइंस को सोचने पर मजबूर कर दिया था ।
ये भाई जब 14 साल के थे तब इनका भयंकर कार एक्सीडेंट हुआ था । कार की विंडशील्ड पर उछल कर टकराए थे सर के बल ऑपरेशन हुए ओर इस भाई को बचाने उनके खोपड़ी का हिस्सा , दिमाग का हिस्सा जब पूरी तरह से डैमेज हो गया था । वह सारे पोसन को निकाल देना पड़ा । ऑपरेशन के बाद यह भाई हो गए आधे सिर वाले यानी की आधे दिमाग वाले ।
लेकिन चौका देने वाली बात तो यह थी कि आधा दिमाग निकालने के बाद भी उनका दिमाग वैसे काम कर रहा था जैसे कि नॉर्मल लोगों का काम करता है । कोई मेमोरी लॉस नई कोई फंक्शन में भी कोई गड़बड़ नहीं सब ठीक-ठाक था ।
इतने भयंकर एक्सीडेंट के बाद पहले तो जान बच जाना बहुत बड़ा मिरेकल और ऐसे भयंकर ऑपरेशन के बाद आदा दिमाग का पोसन निकाल देने के बाद बिल्कुल नॉर्मल लाइफ जीना दूसरा बड़ा मिरेकल । इस केस के बारे में आपका क्या कहना है कमेंट करके जरूर बताना।
ये भी पढ़ें :
छोटा बंदर - world's smallest monkey

