kutte gadi ke piche kyu bhagate hai

कुत्ते गाड़ी के पीछे क्यूं भागते हैं

kutte gadi ke piche kyu bhagate hai

  • क्या कभी ऐसा आपके साथ हुआ है

     जब कोई गाड़ी कहीं से गुजरती है तो उसके पीछे कुत्ते ऐसे दौड़ते हैं जैसे वह गाड़ी वाला उस कुत्ते का सामान लेकर भाग रहा है और हो सकता है ऐसा आपके साथ भी कभी ना कभी हुआ होगा ।

  •  कुत्ते आखिर ऐसा क्यूं करते हैं?

    दोस्तो अक्सर कुत्ते अपना ईलाका तय कर लेते हैं और अपनी चीजों पर अपनी पहचान बनाने के लिए वो उन चीजों पर टॉयलेट जरूर करते हैं ताकि उसकी गंध की मदद से आसानी से पहचान सके है । अब आप जानते ही है, की कुत्तो की सुंग ने की शक्ति बहुत तेज होती है ।

  • कुत्ते क्यू भागते है गाड़ी के पीछे

     जब कोई गाड़ी उस कुत्ते के इलाके में दाखिल होती है तो कुत्ते गाड़ी पर की गई टॉयलेट की गंध सुंग लेते है । और जब वह किसी और कुत्ते की पहचान निकलती हो तो उस कुत्ते को यह बर्दाश नहीं होता और तुरंत उस गाड़ी के पीछे भागने लगते हैं ।

ये भी पढ़ें :

Indian driving licence valid in which countries in hindi